श्री शिवचंद्र मेमोरियल कप कराटे चैंपियनशिप में अलतमश खान विजेता, जीते दो गोल्ड

द्वितीय श्री शिवचंद्र मेमोरियल कप कराटे चैंपियनशिप 2019 (Second Shri Shivchandra memorial cup karate championship 2019) में 9 वर्ष आयु वर्ग के कराटे प्लेयर अलतमश खान ने काता एवं कुमीते में दो गोल्ड जीतकर अपने हुनर का लोहा मनवाया है। पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे अलतमश ने अपने दोनों प्रतिद्वंदियों को पछाड़कर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम दर्ज कर लिया। इस उपलब्धि पर अलतमश और परिजनों में खुशी व्याप्त है।

स्पर्धा में गोल्ड मेडल के साथ विजेता अलतमश खान।

Lucknow में बीते रविवार को आयोजित इस जिला स्तरीय स्पर्धा में कई खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इसमें अलतमश काता एवं कुमीते दोनों ही विद्याओं में अपने प्रतिद्वंदियों पर भारी साबित हुआ। दोनों ही वर्ग में अलतमश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसके लिए अलतमश को दो गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के बाद अलतमश ने बताया कि वह अब अगली प्रतियोगिताओं के लिए भी कड़ी मेहनत कर रहा है। इसके लिए अपने कोच की निगरानी में वह प्रतिदिन अभ्यास कर रहा है। अलतमश की इस उपलब्धि पर मित्रों एवं करीबियों ने खुशी जताते हुए उसे जीत की बधाई दी। 

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रदान किया गया सर्टिफिकेट। 

बता दें, अलतमश ने अबतक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मेडल अपने नाम दर्ज किए हैं। अलतमश को लिटिल पैंथर ऑफ द लखनऊ और जूनियर रफाएल के नाम से भी जाना जाता है। लखनऊ में जन्मे अलतमश ने अब तक कुल 06 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। इसमें एक इंटरनेशनल चैंपियनशिप में विजयी होकर 01 गोल्ड (कुमीते) अपने नाम दर्ज किया है। इसी प्रकार एक स्टेट चैंपियनशिप में एक सिलवर (कुमीते) प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। स्टेट क्वालीफाइंग चैंपियनशिप में भी दो गोल्ड कुमीते एवं काता में प्राप्त किया है। डिस्ट्रिक्ट लेवल की दो चैंपियनशिप में 03 गोल्ड मेडल जीतकर अपना लोहा मनवाया है। 

कराते एसोसिएशन के पदाधिकारी से हाथ मिलाते अलतमश खान।

अलतमश खान पर्पल बेल्ड रैंक का खिलाड़ी है। और इनका फेवरेट मूव ओरामवाशी और मवाशीगिरी है। जिसमें इनका कोई सानी नहीं है। वह चैंपियन आफ चैंपियंस कराते एकेडमी, गोमती नगर लखनऊ में कोच संतोष एवं कृष्णा सर की निगरानी में प्रतिदिन प्रशिक्षण प्राप्त करता है। अलतमश मूल रूप से जिला गाजीपुर उत्तरप्रदेश के ताजपुर कुर्रा ग्राम का रहने वाला है। मशहूर कराटे खिलाड़ी रफाएल अघाएव अलतमश के रोल माॅडल हैं। उन्हीं की तरह शानदार कराटे खिलाड़ी बनने का सपना है। रफाएल अघाएव अजरबैजान के मशहूर खिलाड़ी हैं। इन्होंने 5 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप और 11 बार यूरोपियन चैंपियनशिप अपने नाम की है।

अन्य विजेताओं के साथ अलतमश खान।

एक नजर
  • नाम-मो. अलतमश खान
  • अन्य नाम-लिटिल पैंथर ऑफ द लखनऊ, जूनियर रफाएल
  • आयु-09 साल
  • जन्म स्थान-लखनऊ 
  • वजन-29 किग्रा
  • कुल प्रतियोगिताएं-04
  • इंटरनेशनल चैंपियनशिप-01, गोल्ड (कुमीते)
  • स्टेट चैंपियनशिप-01, सिलवर (कुमीते)
  • स्टेट क्वालीफाइंग चैंपियनशिप-01, गोल्ड (कुमीते) एवं गोल्ड (काता)

वीडियो



प्रतियोगिता में हिस्सा लेते अलतमश खान  (रेड बेल्ट)


एक नजर
  • डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप-01, गोल्ड
  • रैंक-ग्रीन बेल्ट
  • फेवरेट मूव-ओरामवाशी और मवाशीगिरी
  • एकेडमी-चैंपियन आफ चैंपियन कराते एकेडमी, गोमती नगर लखनऊ, उत्तर प्रदेश
  • कोच-संतोष एवं कृष्णा सर
  • स्कूल-केवी (केंद्रीय विद्यालय लखनऊ) 
  • कक्षा-4थी
  • पिता-मो. मेराज खान (यूपीपी) 
  • निवासी-लखनऊ  (मूल रूप से जिला गाजीपुर उत्तरप्रदेश के ताजपुर कुर्रा ग्राम के निवासी)
लिटिल पैंथर ने फिर किया धमाल, जीते दो गोल्ड

Post a Comment

0 Comments