इतिहास रचते हुए अफसार अहमद बने ताजपुर कुर्रा के सबसे युवा प्रधान, 519 वोट से जीता चुनाव

-लड्डन खां (परधान) का रहा विशिष्ट योगदान

-युवा प्रधान ने वोटर्स के प्रति जताया आभार

-कहा, पूरे गांव का विकास ही उनका मकसद

Seraj Khan
Kurrah
.
'...उन्होंने सोचा था तमाशा होगा, 
उसने चुप रहकर बाजी पलट दी...'
अनुभवी प्रतिद्वंदियों को पंचायत चुनाव में पटखनी देते हुए अफसार अहमद खां ने अपनी राजनीतिक समझ का लोहा मनवा लिया। उन्होंने इतिहास रचते हुए ताजपुर कुर्रा के अबतक के सबसे युवा प्रधान होने का गौरव प्राप्त किया और गांव की राजनीति में एक नए दौर की नींव रख दी। वह पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे और विजय ने उनका शानदार ढंग से वरण किया।


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत बीते 29 अप्रैल को ताजपुर कुर्रा में ग्राम प्रधान, बीडीसी और डीडीसी पदों के लिए शांतिपूर्ण मतदान हुआ था। इस वर्ष भी ग्राम प्रधान पद के लिए खूब रस्सा कसी थी। जो कि प्रधान पद के उम्मीदवारों के मध्य हमेशा से होती आई है। इस बार अनुभवी और कुछ युवा उम्मीदवारों (पहली बार चुनाव लड़ रहे) ने अपना भाग्य आजमाया था।

मतदान सम्पन्न होने के बाद से ही मत प्राप्ति को लेकर गुणा गणित का दौर भी शुरू हो गया था। सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक इस सम्बंध में अपने अपने कयास लगा रहे थे। मतदान के बाद से ही ग्राम प्रधान पद के सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे थे। इसी क्रम में दो मई को कयास और अनुमानों का दौर खत्म हो गया और अफसार अहमद 519 वोटों से विजेता घोषित किए गए।

समर्थकों में खुशी की लहर
परिणाम आते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। जीत की खबर मिलते ही गांव और अन्य शहरों में रहने वाले सपोर्टर्स और करीबियों के बीच मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का दौर चलता रहा। ज्ञात रहे, कोविड-19 के चलते बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए गांव नहीं आ सके थे लेकिन, चुनाव और इसके बाद परिणाम को लेकर उनके बीच काफी उत्सुकता रही।

इनका रहा विशिष्ट योगदान
बता दें, अफसार अहमद पूर्व प्रधान प्रतिनिधि हाजी अबुलखैर खां के अनुज हैं। उनके विशेष निवेदन के बाद अफसार अहमद प्रधान पद पर पहली बार चुनाव लड़ रहे थे। गौरतलब है, इस चुनाव में अफसार अहमद की जीत में लड्डन खां ( परधान) की महत्वपूर्ण भूमिका देखने को मिली है। जिसने अफसार अहमद को चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पहले से ही एक अच्छा रास्ता तैयार कर दिया था। कुछ अपवादों को छोड़ दें तो लड्डन खां के सभी समर्थकों ने खुलकर साथ दिया। वहीं गांव के वरिष्ठ व सम्मानित नागरिकों का भी अफसार अहमद को खास समर्थन प्राप्त रहा, जिसे लेकर अफसार अहमद ने उनके प्रति विशेष आभार जताया।

सभी वर्गों में पैठ से जीत पक्की
अन्य उम्मीदवारों की तुलना में अफसार अहमद का इस बार प्रधान पद पर चुनाव लड़ना तय था। वह पिछले पांच वर्षों से लगातार अपनी तैयारियों को दिशा देते रहे और लोगों के बीच समर्थन जुटाते रहे। अपनी चुनावी रणनीति के तहत वह अपने बेस वोट के अलावा ताजपुर कुर्रा ग्राम पंचायत क्षेत्र में रहने वाले सभी वर्गों के बीच अपनी पैठ बनाते रहे। और नतीजों ने साबित कर दिया कि वह इसमे कामयाब भी हुए हैं। चुनाव में उन्हें हर वर्ग से मत प्राप्त हुए, जिससे उनकी जीत सुनिश्चित हो गई। 

प्रमुख उम्मीदवारों को प्राप्त मत
अफसार अहमद-1557
नसीम खान-1038
सरफराज खां-588

'मैं गांव के सभी सम्मानित नागरिकों और मतदाताओं के प्रति आभार जताता हूं। पूरा प्रयास रहेगा कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूं। गांव के हर क्षेत्र के विकास पर ध्यान दिया जएगा।' ...अफसार अहमद,नव निर्वाचित ग्राम प्रधान, ताजपुर कुर्रा 


कमसार व बार क्षेत्र के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान
1. आजाद खान (बारा)
2. शब्बीर खान (मनिया)
3. शम्स तबरेज खान उर्फ पिंटू (उसिया)
4. रेहाना खातून (रकसहा शरीफ)
5. तौसीफ खान (सरैला शरीफ)
5. अफसार खान (ताजपुर कुर्रा)
5. शमशुल हुदा खान (चित्रकोनी)
6. अरशद मियां (सिहानी)
7. हाजी गयासुद्दीन खान (देवैथा)
8. हाफिज़ सरफराज़ खान (ज़बूरना)
9. भोलू खान (मिर्चा)
10. सेराज खान (फुफुआव)

Post a Comment

0 Comments