Institutions of Eminence देश के 10 सरकारी और 10 निजी इंस्टीट्यूट की अनुशंसा

देश में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद जारी है। वर्तमान में स्थिति ये है कि विश्व के टाॅप यूनीवर्सिटीज के बीच हमारे संस्थानों की गिनती कम ही होती है। विश्व की टाॅप 150 के बीच भी हमारे संस्थान अभी जगह नहीं बना पा रहे हैं। बता दें, देश का नंबर वन इंस्टीट्टयूट आईआईटी बाॅम्बे की भी विश्व स्तर पर रैंकिंग 182 है। इसी प्रकार दिल्ली आईआईटी की रैंकिंग भी विश्व स्तर पर 182 ही है। जबकि देश में इसकी रैंकिग 4थी है।

इसी से अनुमान लगा लीजिए कि हमारे संस्थानों को उत्कृष्ट बनाने के लिए अभी और कितनी मेहनत करनी पड़ेगी। हालांकि अब इसको लेकर योजना शुरू की गई है। इसके तहत वैश्विक श्रेणी के संस्थानों को तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। कोशिश रंग लाई तो एक दिन हमारे देश के संस्थान भी विश्व स्तर पर बेहतर रैंकिंग प्राप्त कर सकेंगे। और टाॅप के विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में शामिल होंगे। 

लेकिन अभी तो अधिकतर संस्थानों, काॅलेजों एवं यूनीवर्सिटीज में पूरी फेकल्टी भी नहीं होती है। शिक्षक एवं स्टाफ की कमी की समस्या देखने को मिलती है। कुछ विशेष संस्थानों को छोड़ दें तो देश में ज्यादातर संस्थानों की हालत ऐसी ही है। हमें कुछ ही संस्थानों की नहीं, बल्कि देश भर मौजूद तमाम शिक्षण संस्थानों में बेहतर शिक्षा सुविधा मुहैया करने पर भी पुरजोर ध्यान देना होगा। 


बहरहाल, यूजीसी ने उच्‍चाधिकार प्राप्‍त विशेषज्ञ समिति (ईईसी) की रिपोर्टों पर विचार किया। समिति ने 15 सरकारी एवं 15 निजी संस्‍थानों को उत्‍कृष्‍ट संस्‍थान का दर्जा देने की अनुशंसा दी है। योजना के तहत 10-10 सरकारी एवं निजी संस्थानों के लिए व्‍यवस्‍था थी। यूजीसी की ओर से 15 शासकीय और 15 प्राइवेट संस्थानों की सूची की जांच की गई। इस योजना का मकसद वैश्विक श्रेणी के लिए इंस्टीटयूट तैयार करना है। सूची पर विचार करने के बाद इस योजना के तहत 10 सरकारी और 10 निजी संस्थानों की पहचान की गई। जिन्हें उत्कृष्ट संस्थान के लिए अनुशंसित किया गया।

इसमें उन संस्थानों को शामिल नहीं किया गया, जो वैश्विक या राष्ट्रीय श्रेणी में नहीं हैं। कोई रिक्ति रहने पर भविष्‍य में स्‍थापित होने वाले संस्‍थान (ग्रीनफील्ड) के प्रस्तावों पर विचार होगा। 

सरकारी संस्थान

यूजीसी की ओर से क्‍यूएस-2020 विश्व श्रेणी के अनुसार 15 अनुशंसाओं की सूची को रैंकिंग दी। एक ही स्‍थान पर रहने वाले दो संस्‍थानों के लिए क्‍यूएस-2019 के आधार पर निर्णय लिया गया।

अनुशंसित सरकारी संस्‍थानों की लिस्ट

क्रमांक
संस्‍थान
विश्‍व रैंकिंग
(क्‍यूएस-2020)

भारत में रैंकिंग
(क्‍यूएस-2019)


यूजीसी की अनुशंसा
1
आईआईटी, बॉम्‍बे
182
1
उत्‍कृष्‍ट संस्‍थान घोषित
2
आईआईटी, दिल्‍ली
182
4
उत्‍कृष्‍ट संस्‍थान घोषित
3
आईआईएससी,बेंगलुरू
184
2
उत्‍कृष्‍ट संस्‍थान घोषित
4
आईआईटी, मद्रास
271
3
उत्‍कृष्‍ट संस्‍थान के लिए अनुशंसित
5
आईआईटी, खड़गपुर
281
5
उत्‍कृष्‍ट संस्‍थान के लिए अनुशंसित
6
दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय (केंद्रीय विश्‍वविद्यालय)
474
8
उत्‍कृष्‍ट संस्‍थान के लिए अनुशंसित
7
हैदराबाद विश्‍वविद्यालय (केंद्रीय विश्‍वविद्यालय)
601-650
7
उत्‍कृष्‍ट संस्‍थान के लिए अनुशंसित
8
जादवपुर विश्‍ववि़द्यालय, कोलकाता (राज्‍य विश्‍वविद्यालय)
651-700
12
विचार के पूर्व राज्‍य सरकार से परामर्श की आवश्‍यकता
9
अण्‍णा विश्‍वविद्यालय, चेन्‍नई (राज्‍य विश्‍वविद्यालय)
751-800
13
विचार के पूर्व राज्‍य सरकार से परामर्श की आवश्‍यकता
10
बीएचयू, वाराणसी (केंद्रीय विश्‍वविद्यालय)
801-1000
15
उत्‍कृष्‍ट संस्‍थान के लिए अनुशंसित
11
सावित्रीबाई फुले पुणे विश्‍वविद्यालय, पुणे (राज्‍य विश्‍वविद्यालय)
801-1000
19


12
एएमयू, अलीगढ़ (केंद्रीय विश्‍वविद्यालय)
801-1000
33


13
तेजपुर विश्‍वविद्यालय (केंद्रीय विश्‍वविद्यालय)
रैंकिंग नहीं दी गई है
36


14
पंजाब विश्‍वविद्यालय चण्‍डीगढ़ (राज्‍य/केंद्रीय विश्‍वविद्यालय)
रैंकिंग नहीं दी गई है
49


15
आंध्र विश्‍वविद्यालय, विशाखापत्‍तनम (राज्‍य विश्‍वविद्यालय)
रैंकिंग नहीं दी गई है
46








अनुशंसित निजी संस्थानों की लिस्ट

क्रमांक
संस्‍थान


भारत में रैंकिंग
(क्‍यूएस-2019)
भारत में रैंकिंग
एनआईआरएफ
2019
भारत में रैंकिंग एनआईआरएफ
2018
यूजीसी की अनुशंसा
1
बिट्स पिलानी,राजस्‍थान
17
23
17
चयनित, आशय पत्र दिया गया है
2
मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन
26
9
11

चयनित, आशय पत्र दिया गया है


3
जियो इंस्‍टीट्यूट (रिलायंस फाउंडेशन महाराष्‍ट्र)
ग्रीन‍फील्‍ड – भविष्‍य में निर्माण होगा
ग्रीन‍फील्‍ड – भविष्‍य में निर्माण होगा
ग्रीन‍फील्‍ड – भविष्‍य में निर्माण होगा
चयनित, आशय पत्र दिया गया है
4
अमृत विश्‍व विद्यापीठ
40
8
8
आशय पत्र के लिए अनुशंसित
5
वीआईटी वेल्‍लौर, तमिलनाडु
44
19
16
आशय पत्र के लिए अनुशंसित
6
जामिया हमदर्द, नई दिल्‍ली
51-55
18
23
आशय पत्र के लिए अनुशंसित
7
कलिंग इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्‍नालॉजी, भुवनेश्‍वर
61-65
31
42
आशय पत्र के लिए अनुशंसित
8
ओपी जिंदल विश्‍वविद्यालय, हरियाणा
66-70
-
-
आशय पत्र के लिए अनुशंसित
9
शिव नादर विश्‍वविद्यालय, यूपी


52
48
आशय पत्र के लिए अनुशंसित
10
भारती (सत्‍य भारती फाउंडेशन), दिल्‍ली
ग्रीन‍फील्‍ड – भविष्‍य में निर्माण होगा
ग्रीन‍फील्‍ड – भविष्‍य में निर्माण होगा
ग्रीन‍फील्‍ड – भविष्‍य में निर्माण होगा
आशय पत्र के लिए अनुशंसित (रिक्‍त स्‍थान के लिए)
11
अजिम प्रेमजी विश्‍वविद्यालय, बेंगलुरू
श्रेणी में नहीं, विचार नहीं किया गया
श्रेणी में नहीं, विचार नहीं किया गया
श्रेणी में नहीं, विचार नहीं किया गया


12
अशोक विश्‍वविद्यालय, सोनीपत, हरियाणा
श्रेणी में नहीं, विचार नहीं किया गया
श्रेणी में नहीं, विचार नहीं किया गया
श्रेणी में नहीं, विचार नहीं किया गया


13
के.आर... विश्‍वविद्यालय (आईएफएमआर), चेन्‍नई, तमिलनाडु
श्रेणी में नहीं, विचार नहीं किया गया
श्रेणी में नहीं,विचार नहीं किया गया
श्रेणी में नहीं, विचार नहीं किया गया


14
इंडियन इंस्‍टीट्यूट फॉर ह्यूमन सेटेलमेन्‍ट्स बेंगलुरू
श्रेणी में नहीं, विचार नहीं किया गया
श्रेणी में नहीं, विचार नहीं किया गया
श्रेणी में नहीं, विचार नहीं किया गया


15
इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ पब्लिक हैल्‍थ, गांधीनगर
श्रेणी में नहीं, विचार नहीं किया गया
श्रेणी में नहीं, विचार नहीं किया गया
श्रेणी में नहीं, विचार नहीं किया गया



प्रस्तावित निजी संस्‍थानों को वित्‍तीय सहायता नहीं मिलेगी। वे एक विशेष श्रेणी, डीम्ड यूनीवर्सिटी के तौर पर अधिक स्वायत्तता के पात्र रहेंगे। इसी प्रकार भविश्य में बनने वाले ग्रीनफील्ड संस्थानों को निमार्ण के लिए और संचालन शुरू करने के लिए तीन साल वक्त भी प्रदान किया जाएगा। 






नोट:
  • Quacquarelli Symonds (QS)- क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग क्वैकरेली साइमंड्स (क्यूएस) की ओर विश्वविद्यालय रैंकिंग का एक वार्षिक प्रकाशन है।
  • The National Institutional Ranking Framework (NIRF)- राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 29 सितंबर 2015 को लांच हुआ। यह देश भर के संस्थानों को रैंक करने की एक पद्धति को रेखांकित करती है। संस्थानों को एक सामान्य समग्र रैंक के साथ-साथ एक अनुशासन विशिष्ट रैंक दी जाती है। 

Post a Comment

0 Comments